

नौ दिवसीय शिव कथा के बाद कलश शोभा विसर्जन किया गया श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Mar-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
हसनपुर : नयानगर के पावन धरती मोहिउद्दीनपुर कमिटी भवन पर नौ दिवसीय शिव कथा में मुंबई से आए हुए कथावाचक शास्त्री श्री मधुर भाई मेहता के द्वारा तीन मार्च को शुभारंभ हुआ। जिसका समापन 12 मार्च को विधिवत संपन्न हुआ, कथा के दौरान तीसरे दिन शिवजी प्रकट , पांचवे दिन सती चरित्र, छठे दिन महाशिवरात्रि के दिन ही शिव विवाह, सातवें दिन श्री कार्तिकेय जी एवं श्री गणेश जी प्रकट दर्शन, आठवें दिन अमरनाथ दर्शन तथा नौवें दिन कथा विश्राम कर हवन पूजन विधिवत कलश विसर्जन किया गया। समस्त श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद वितरण किया गया, इस ऐतिहासिक कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों की संख्या में उमड़ पड़ी इस धार्मिक ऐतिहासिक कथा प्रवचन से पूरा गांव भक्तिमय हो चुकी है। मौके पर कथा के मुख्य आयोजक सुजीत कुमार, श्याम सुन्दर पासवान, मनोज कुमार, अशोक दास, उपमुखिया नरेश दास ,रंधीर कुमार, उदय कुमार, सनातन कुमार, रवींद्र कुमार, रामबाबू शर्मा, हेमन्त दास, राहुल गुप्ता , बिट्टू कुमार, अमित कुमार, सुधांशु कुमार, शिवेश ठाकुर, बसंत कुमार, बब्लू ठाकुर सहित हज़ारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Post a comment