पूर्णिया सदर थाना में फिर एक कारनामा स्मेक का सप्लायर फरार हुआ या भगा दिया गया ।

पूर्णिया सदर थाना की पुलिस के कारनामे में एक नया कारनामा फिर जुड़ गया है । बताते चले BR01 DD 1704  गाड़ी में दो स्मेक सप्लायर को पुलिस ने 10 ग्राम के स्मेक के साथ पकड़ा ,लेकिन पूर्णिया सदर पुलिस का पकड़ देखिए इतनी कमजोर है कि हर बार अपराधी इनके पकड़ से भाग निकलता है । सदर थाना परिसर से एक बड़ा स्मेक का सप्लायर पुलिस के गिरफ्त से फरार हो जाता है या यूं कहें कि सदर थाना पुलिस की पुलिसिंग पर ही सवाल खड़ा होने लगता है पिछले दिनों 50 से ज्यादा भूमाफिया रात के 12 बजे से 3 बजे तक सदर थाना के बेलोरी इलाके में तांडव मचाता है वो भी 3 घण्टे लगातार हथियार के बल पर पर परिवार वालों को बंधक बना कर पूरे घर को तहस नहस कर देता है पुलिस कहती है उसको पता ही नही चला । हालांकि पूर्णिया एसपी  उपेंद्र नाथ वर्मा के पहल पर सदर थाना के प्रभारी ने प्राथमिकी तो दर्ज कर लिया और 1 व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन उस रात पूरी तरह जिस तरह बन्दूक ,रायफल के साथ हथियार लहराया गया और भी कई नामजद अभियुक्त है उसकी गिरफ्तारी नही हुई पीड़ित परिवार न्याय की गुहार वरीय अधिकारियों के यहां लगा रहा है कि मेरा आशियाना उजड़ गया पुलिस मूकदर्शक बन कर रही है । इस घटने के बाद पुलिस ने स्मेक के साथ गाड़ी को पकड़ा साथ में स्मेक के दो बड़े सप्लायर को भी पुलिस को पकड़ने में कामयाबी मिली पर ये कामयाबी कम समय ही रह पायी पुलिस के हाथ क्योंकि इसके हाथ से मुख्य सप्लायर जो कि प्रत्येक न्यूज़ को सूत्र ने बताया वो भाग खड़ा हुआ या भगा दिया गया वो भी थाना परिसर से जो जिला का सबसे महत्वपूर्ण थाना माना जाता है । आखिर इतनी मेहरबानी क्यों है थानेदार साहब पर जनता से ज्यादा थानेदार साहब की फिक्र है महकमे को ऐसा प्रतीत होता दिख रहा है ।

  

Related Articles

Post a comment