बीपीएसी उतीर्ण 553 अभ्यर्थियों को तीसरे चरण के दौरान दिया गया नियुक्ति पत्र



शेखपुरा. आज दिनांक 09 मार्च 2025 को माननीय मुख्यमंत्री बिहार  नीतीश कुमार के द्वारा राज्य भर में एक साथ 51 हजार 389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. मुख्य कार्यक्रम पटना में आयोजित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण सभी जिलों में किया गया है. शेखपुरा जिला में यह कार्यक्रम डाइट भवन में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मंत्री शीला मंडल जिला प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री बिहार सरकार के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. मंत्री का स्वागत आरिफ अहसन जिला पदाधिकारी के द्वारा पौधा देकर गया. इस अवसर पर डायट की छात्राओं द्वारा स्वागत गान से उनका स्वागत किया गया. आज कुल इस जिला अंतर्गत 553 नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. जिसमें वर्ग 01 से 05 तक के कुल 261 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. वही वर्ग 06 से 08 में कुल 115, वर्ग 09 से 10 के कुल 143 एवं 11 से 12 वर्ग के कुल 34 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र उनके द्वारा दिया गया. इस तरह से इस जिला में आज कुल 553 नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर मंत्री ने अपने अभिभाषण में बदलते बिहार के तस्वीर की चर्चा करते हुए कहा की पिछले 02 दशक से हमारे नेता नीतीश कुमार द्वारा लगातार बिहार के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है, जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है. सत्ता में आते ही उनकी सरकार ने शिक्षा को लगातार बढ़ावा दिया, जिसका परिणाम है कि आज बिहार का साक्षरता दर 77 प्रतिशत से ऊपर चल गया है. आज पंचायतों में उच्च विद्यालय है. बालिकाओं के शिक्षा के लिए उनकी सरकार ने साइकिल देना चालू किया, जिसका परिणाम है कि आज महिलाएं लगातार उच्च शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान स्थापित कर रही है. हमने उन्हें उनके शिक्षा का अधिकार दिलाया, जिसके कारण आज वो बदलती बिहार की तस्वीर बन चुकी है. इसके साथ ही सरकार के द्वारा शराबबंदी लागू की गई, जिसके कारण अपराध में भारी कमी आई है. आज रात में लोग आराम से बाहर घूम सकते है. महिलाएं एवं बालिका आज सुरक्षित महसूस कर रही है. वो कहा जाता है न "जब से बंद हुई मधुशाला, महिलाएं जा रही पाठशाला" की नीति पर उनकी सरकार काम कर रही है.  उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षकों से अपील किया की आज नियुक्ति पत्र लेने के बाद अपने विद्यालय जाकर अपने कर्तव्य का जिम्मेदारी से पालन करें. जिस तरह आप शिक्षित हुए है, आगे बच्चे को भी पढ़ाए तथा बिहार की तस्वीर बदले. उन्होंने सभी को होली की अग्रिम शुभकामना देते हुए अपनी वाणी को विराम दी. 



  

Related Articles

Post a comment