

कुए पर खरना पूजा का दिया गया अर्घ्य ।
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jan-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही माघ माह में मनाए जाने वाले सूर्य उपासना का पर्व ठाढ़ी व्रत हफलागंज में पूरी भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्रद्धालु भक्तों के द्वारा गांव के शिव मंदिर चौक अवस्थित धार्मिक कार्यों में उपयोग होने वाले कुए के पानी से स्नान करते हुए कुए के सामने ही शनिवार को डूबते हुए सूर्य को खरना अर्घ्य दान देते हुए ठाढ़ी व्रत का अनुष्ठान शुरू किया गया। रविवार को उगते हुए सूर्य अर्घ्य दान के साथ वर्ती पूरे दिन निर्जला उपवास रखते हुए अपने-अपने घरों से पूजन करते हुए सिर पर धूपची हाथ में झालर, खोईचा, फल, फूल लेकर भगवान हरि का स्मरण करते हुए पैदल परिक्षेत्र के विभिन्न देवी देवताओं के मंदिरों का परिक्रमा करते हुए पुन: संध्या अर्घ्य दान देने के बाद इस अनुष्ठान का समापन करेगें। ठाढ़ी व्रत को लेकर भक्तों में उत्साह चरम पर देखी गई । परंपरागत ढोल गाजे-बाजे के साथ व्रर्तियों का चल रहा अनुष्ठान से गांव में हर तरफ भक्ति का माहौल देखा गया।

Post a comment