

आरा में हथियारबंद बदमाश ने युवक को मारी गोली
- by Raushan Pratyek Media
- 01-May-2023
- Views
आरा/भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के समीप सोमवार की सुबह हथियारबंद बदमाश ने युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड सीने में लगी है। गोली लगते ही युवक खून से लथपथ जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। इस घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव वार्ड नंबर 2 निवासी शरीफ मियां का 18 वर्षीय पुत्र सग़ीर आलम है। इधर सग़ीर आलम ने बताया कि सोमवार की सुबह वह गांव में ही स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के समीप घूमने गया था जहां पहले से उक्त युवक बैठा हुआ था। उसी बीच वह वहां बैठ गया। तभी उक्त युवक उससे पीने के लिए गांजा मांगने लगा। जब उसने कहा की गांजा मेरा नहीं है दूसरे का है। इसी बात को लेकर उसने उसे गाली दे दी। जिसके बाद उसने भी उक्त युवक को गाली दे दी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। जिसके बाद उक्त युवक घर पर गया और हथियार लाकर उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह खून से लथपथ जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी सग़ीर आलम ने गांव के ही अंकित कुमार नामक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। जबकि दूसरी और इलाज कर रहे हैं सर्जन चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि एक युवक की गोली से जख्मी हालत में यहां आया है। जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड सीने में लगी है। उसका ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है और चेस्ट ट्यूब लगा दिया गया है। ब्लड का अरेंज किया जा रहा है। अरेंज होते ही उसे ब्लड चढ़ाया जाएगा। हालांकि मरीज की अभी वीपी व प्लस स्टेबल एवं उसकी स्थिति भी बिल्कुल ठीक है।

Post a comment