

अरवल : जिप सदस्य ने ईद पर मुसलमान भाइयों के घर घर पहुंचाया दूध
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Apr-2023
- Views
संजय सोनार/कुर्था अरवल
कुर्था (अरवल) अमन और भाईचारा के महान त्योहार ईद के अवसर पर जिला परिषद सदस्य रंजन कुमार यादव ने क्षेत्र के सभी गाँव मे मुसलमान भाइयों को अपने ओर से घर घर दुध पहुँचाया l जिला परिषद क्षेत्र कुर्था उतरी भाग में 16 गाँव मे लगभग 3000 मुसलमान परिवार का घर है l सभी परिवार को जिला परिषद सदस्य द्वारा तबरुख के रूप मे सुबह 8 बजे तक दुध सहयोगियों द्वारा घर घर पहुँचाया गया l मोहब्बत और भाईचारा के पावन पर्व से क्षेत्र में अमन-चैन,खुशहाली और तरक्की की कामना किये इस मौके पर जिला परिषद सदस्य रंजन कुमार यादव ने क्षेत्र मे मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ढोढरा मे जिला परिषद सदस्य एवं सहयोगियों को गाँव के लोगों ने अंग वस्त्र और फूलों के माला पहनाकर भव्य स्वागत किया
स्वागत करने वालो में आशिक हुसैन उजैर खान फिदा खान शुलतान अंसारी अजाद कुरैशी जाकर खान सहित दर्जनों लोग थे।इस मौके पर मुस्तकिम अंसारी ,सुरेन्द्र यादव, कलीम अंसारी, बबन यादव ,अर्जुन यादव, प्रमोद कुमार, रजनीकांत यादव सहित कई लोग शामिल थे।

Post a comment