बेगुसराय बखरी में आशा और फैसिलेटरों का हड़ताल जारी

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय बखरी पीएचसी परिसर में आशा फेसिलेटर संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर 9 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल के सतरहवें दिन भी स्वास्थ्य सेवाओं का बहिष्कार किया गया। आशा कार्यकर्ताओं ने अपने मांगों के समर्थन में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कहा हम भारत की नारी हैं फूल नहीं चिंगारी हैं,नीतीश कुमार खोलो कान, देना होगा वेतनमान, जब तक वेतनमान नहीं तब तक कोई काम नहीं आदि नारे लगाए।वहीं इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने लोकगीत के माध्यम से भी विरोध दर्ज करवाया। पीएचसी के मुख्य गेट पर फेसिलेटर वो आशा कार्यकर्ता ने कहा कि आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलेटरों को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करो,फैसिलेटर को 30 दिन का एसबीसी भ्रमण भत्ता भुगतान करो,सरकारी संकल्प से पारितोषिक शब्द में बदलाव करो,पोशाक राशि अविलंब भुगतान करो, ग्रुप बीमा लागू करो, रिटायरमेंट का लाभ देने सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।इस दौरान फैसिलेटर सुनैना शैलेश, पुनीता कुमारी , रेणु देवी ,अनीता कुमारी, नूतन कुमारी ,आशा देवी ,रानी देवी ,सविता कुमारी ,पिंटू रानी , सुनीता देवी, माधुरी देवी, सिंधु देवी, करूणा देवी, गुड्डी देवी,पुष्पा देवी ,शोभा देवी,रूकमणि देवी,गायत्री देवी,ज्योति कुमारी,क्रांति कुमारी,कृष्णा कुमारी, झूना देवी, उषा कुमारी ललिता कुमारी,सुधा कुमारी,विना कुमारी सहित प्रखंड क्षेत्र की आशा वो फेसिलेटर मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment