

निशुल्क खून मुहैया करा रहे हैं बजरंग दल के कार्यकर्ता।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jan-2023
- Views
मुंगेर/बिहार।
-रक्तदान अपनाओ, सबका जीवन बचाओ -कुन्दन रजक।
तारापुर बजरंगदल के कार्यकर्त्ता बदलते युग में सोशल मीडिया एवं फोन कई क्षेत्रों में कारगर भी साबित हो रहा है इसका जीता जागता उदाहरण है।बीते शनिवार को हुई एक ऐसी घटना जिसने रोते हुए परिवार के आंसू पोंछ दिए। आपकी जानकारी के लिए बता दे तारापुर के रहने वाले एक युवक रवि कुमार ने अपने दैनिक कामों से सभी को प्रभावित करने में आगे रहते है।तभी अचानक उन्होंने बजरंग दल के द्वारा फोन आया।जिसमें तारापुर के एक निजी अस्पताल में रवि कुमार ने अपना रक्त सातवीं बार और मरीज के परिवार को एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त दान किया।संबंधित मरीज के कुछ दिनों पहले से ब्लड कैंसर हुआ है।जिसमें वह बुरी तरह से बीमार हो गयी था।इलाज के दौरान डॉक्टर ओ पॉजिटिव रक्त की मांग कर रहे थे।क्योंकि इस ग्रुप का रक्त काफी रेयर होता है इसलिए परिवार को रक्त की व्यवस्था करने में समस्या हो रही थी।तभी परिवार ने मदद मांगने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता से संपर्क किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फोन करके तुरंत रवि कुमार से बात किया तब रवि कुमार तुरंत संबंधित निजी अस्पताल में पहुंचे और मरीज को ब्लड डोनेट किया।बजरंग दल के कार्यकर्ता के इस मदद ने रोते हुए परिवार के चेहरे पर उम्मीद की किरण जगा दी।जब बजरंग दल के कार्यकर्ता संबंधित निजी अस्पताल में पहुंचे तो मरीज के पिता काफी घबराए हुए और आंखों में आंसू लिए खड़े थे।जब रक्तदान करने के बाद मरीज के पिता ने आकर रवि कुमार एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करना चाहा तो बजरंग दल के कार्यकर्ता ने उन्हें साहस बढ़ाते हुए कहा कि आप घबराए नहीं जब तक इलाज चल रहा है तब तक आपको रक्त की समस्या नहीं आएगी।वहीं रवि कुमार ने यह भी बताया कि खून के अभाव में नहीं जाएगी जान किसी का। इसी मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक गौतम सिंह कुशवाहा,जिला संयोजक दुर्गा वाहिनी बंदना साह एवं कुंदन रजक उपस्थित थे।

Post a comment