आपसी भाईचारा का प्रतीक रहा है बरारी -तौकीर . मौका मिला तो विस्थापन , गंगा पूल , रोजगार सृजन पर करूंगा काम
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Oct-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी विधानसभा स्तरीय तौकिर आलम महागठबंधन प्रत्याशी के आवासीय परिसर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व मंत्री जनाब मंसूर आलम की अध्यक्षता और विमल मालाकार प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ बिहार के संचालन में हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए तौकिर आलम ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में बनेगी तो हर घर की महिलाओं के खाता में एक माह के अंदर 30000 रूपए 2500रूपये प्रति माह की दर से एक वर्ष की राशि एक बार में दे दी जायेगी।
जीविका दीदी को सरकारी कर्मी का दर्जा देते हुए 30000 रूपए वेतन दिया जाएगा।
विधवा, विकलांग और वृद्ध को 1500 रूपए पेंशन दिया जाएगा।
200 युनिट बिजली फ्री किया जाएगा।
हमारी सरकार प्रखंड, अंचल और थाना में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगायेगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे मतदाताओं से सादगी, शालिनता से विनम्रतापूर्वक पेश आएं।
हमारा चुनाव -चिन्ह इवीएम मशीन में पहले नंबर पर है।
इसके बग़ल के नीले बटन को दबा कर मुझे भारी बहुमत से जिताएं मैं वचन देता हूॅं कि बरारी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ूंगा। मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतर कर दिखाऊंगा। मैं हिन्दू -मुस्लिम -सिक्ख --इसाई आपसी प्रेम और भाईचारा को बरकरार रखूंगा।
पूर्व सांसद एवं हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश यादव जी ने कहा कि गंगा -जमुनी तहज़ीब हमारी संस्कृति है, प्रवचन कर्ता किसी भी जाति के लोग जब संन्यासी बनते हैं वेदों, उपनिषदों , महाकाव्यों का अध्ययन करते हैं तो वे प्रवचन करते हैं परन्तु एक प्रवचनकर्ता के बारे में जब जाना गया कि वे यादव हैं तो उनको पीटा गया उनका सिर मुंडवा कर उन्हें पेशाब पिलाया गया।इस पर भाजपा सरकार चुप रही। अपराधियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हमें बरारी विधानसभा क्षेत्र के आपसी भाईचारा को बरकरार रखना है।
कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और सीमांचल के प्रभारी मो.शहनवाज़ आलम, मनिहारी के राष्ट्रीय जनता दल प्रभारी डॉ.विपिन कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव सुदामा प्रसाद सिंह निषाद, विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह निषाद, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अवधेश यादव,राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह संजू, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव,कांग्रेस पार्टी के जहांगीर आलम, प्रमोद ठाकुर, मिथिलेश सिंह, अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह,राजद बरारी अध्यक्ष तनवीर आलम,समेली अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, कुर्सेला अध्यक्ष अरूण कुमार साह, राष्ट्रीय जनता दल के जिला महासचिव मिथिलेश यादव, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष शान्तनु यादव, जिला महासचिव मिथुन कुमार यादव,राजेन्द्र यादव,समेली के कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार सुमन, विजय मंडल जिला राजद अतिपिछड़ा वर्ग सचिव, सुबोध कुमार यादव पूर्व उप प्रमुख बरारी, मनोज यादव मुखिया विशनपुर,मो.आलमगीर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रधान महासचिव,मो.उस्मान कुर्सेला,मो.मिन्हाज़ आलम, फुलेश्वर यादव गुरूमेला,मो.अलिमुद्दीन लक्ष्मीपुर, हलीम बैठा,मो.ताजिम छात्र नेता, बिक्रम पासवान कांग्रेस के मीडिया प्रभारी,मो.मिकाईल मुखिया सूजापुर, पंकज कुमार यादव सूजापुर, श्यामल किशोर यादव बरारी, दिनेश कुमार सिंह वीआईपी नेता, ब्रजेश यादव लोक शिक्षक नेता,मो.अशरफ अली मधेली, शंकर यादव पंचायत समिति कान्त नगर,मो.हबीब पंचायत समिति सदस्य दुर्गा पुर, मिथिलेश यादव पंचायत समिति सदस्य गुरूमेला,मो.फरिजुल पंचायत समिति सदस्य ,मो.दिलशाद पंचायत समिति सदस्य सह अध्यक्ष राजद पश्चिमी बारी नगर,रीना देवी महिला नेत्री आदि सहित अन्य कई नेताओं ने संबोधित किया। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन पूर्व एम एल सी प्रत्याशी कुन्दन कुमार यादव ने किया।


Post a comment