रौनियार फाउंडेशन भारत के द्वारा बैरगनिया महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट


भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बैरगनिया मे रौनियार फाउंडेशन भारत द्वारा एक बार फिर से बैरगनिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार यह महोत्सव 20 दिनों तक चलेगा, जिसमें युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नौनियार फाउंडेशन के अध्यक्ष और सदस्यों ने बैरगनिया बाजार स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में प्रेसवार्ता कर महोत्सव के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। प्रेसवार्ता के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से महोत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षिक और मनोरंजक गतिविधियों को शामिल किया गया है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में रचनात्मकता और समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, कार्यशालाओं और युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करने वाले सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा। बैरगनिया महोत्सव स्थानीय समुदाय के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सांस्कृतिक और सामाजिक एकता को मजबूत करेगा। नौनियार फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की जा रही है, जो युवाओं के विकास और सीमावर्ती क्षेत्र की समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

  

Related Articles

Post a comment