

मधेपुरा में ऑटो से बैटेरी कि हुई चोरी,पीड़ित ने नशेड़ी पर घटना को अंजाम देने का लगाया आरोप
- by Ashish Pratyek Media
- 27-Jan-2023
- Views
रमण कुमार मधेपुरा
मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना अंतर्गत गंगापुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 6 में देर रात मुरलीगंज देनिक भास्कर पत्रकार आदर्श कुमार के दरवाजे पर से अज्ञात चोरों के द्वारा खड़ी एक ऑटो पर से बैटरी चोरी कर ली गई है। घटना के संबंध में पत्रकार आदर्श कुमार ने कहा कि रात्रि करीब बारह बजे तक वह खाना पीना खाने के बाद सोने चला गया।सुबह पांच बजे जगने के बाद हमने दरवाजे पर आया तो देखा कि ऑटो की बैट्री खुली हुई है। मुरलीगंज थाने में आवेदन देकर सूचना दिया गया है। उन्होंने पुलिस पर गश्त नहीं करने का आरोप लगातें हुए कहा कि पंचायत में कभी भी पुलिस कि गश्त नहीं होती है। जिस कारण से ग्रामीण क्षेत्रों में नशेड़ियों और नशे में संलिप्त तस्करो का कारोबार फल फूल रहा है। नशे के शिकार बेरोजगार युवा पैसा नहीं होने के कारण किसी का अनाज, किसी का मोटर, किसी की साईकिल, किसी का होंडा मशीन की चोरी कर नशा करते है। लगातार हो रही चोरी ने ग्रामीणों का जीना हराम कर दिया है।घटना के संबंध में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि आवेदन मिला है मामले कि छानबीन की जा रही है।

Post a comment