19 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए बीडीओ सीओ ने गॉधी स्मृति भवन में पुरस्कृत किया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


 


कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड के श्री गाँधी स्मृति भवन गुरुबाजार के अध्यक्ष एच एस सोडी की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बीडीओ किशोर कुणाल , सीओ मनीष कुमार के द्वारा कार्यक्रम का द्वीपप्रज्वलित कर उदघाटन किया गया . मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज को सही दिशा एवं दशा में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान हैं . शिक्षक दिवस का महत्व तब और बढ़ जाता हैं जब होनहार गुरु की शिक्षा से समाज समृद्ध होता दिखता हैं . बीडी ओ व सीओ ने श्रीगाँधी स्मृति भवन संस्था परिवार का यह कदम सराहनीय हैं . मुख्य अतिथि ने सभी 19 शिक्षको को प्रमाण पत्र , मेडल देकर सम्मानित किया .  पुरस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों सरदार भगत सिंह प्र० अ० गुरुनानक कन्या मवि गुरुबाजार , कामाख्या नारायण शर्मा प्र०अ० उमवि कुशवाहा नयाटोला ,वीरेन्द्र सिंह प्र०अ० उमवि भैसदीरा , संजय कुमार सिंह प्र०अ० उमवि मरघीया, पीताम्बर मंडल प्र०अ० उमवि दासग्राम भैसदीरा , वंदना उमवि बखरी खरकट्टा समेली , ललिता कुमारी उमवि बारीनगर , पूजा कुमारी , दलजीत कौर प्लस टू उवि सुजापुर , वंदना कुमारी , मनोज कुमार ठाकुर उमवि जौनिया , मो० शमीम अख्तर जेएनसी प्लस टू उवि बरैटा सेमापुर , कुमारी संजना एमबीटीए इस्लामिया उमावि विद्यालय कटिहार , कविता तिवारी उमवि घुसकी , संजीव कुमार सेवानिवृत शिक्षक आमवि गुरुबाजार , कंचन कुमारी , संतोष कुमार गुरुनानक कन्या मवि गुरुबाजार , नेहा राज , कृति कुमारी प्लस टू उवि सुजापुर के शिक्षक  एवं शिक्षिकाओं को बीडीओ , सीओ एवं गांधी स्मृति भवन के अध्यक्ष ने शिक्षक दिवस पर  मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया . मौके पर गाँधी स्मृति भवन सचिव नागेन्द्र चौरसिया , राम सिंह , कन्हैया सहित संस्था परिवार मौजूद रहें .

  

Related Articles

Post a comment