बरारी प्रखण्ड में जाति गणना को लेकर प्रगणक व प्रवेक्षक के साथ बैठक करते बीडीओ पूरण साह

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट 

कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड के सभी पंचायतों में सात जनवरी से जारी जाति गणना में तेजी लाने का दिया निदैश. पश्चिमी बारीनगर पंचायत में बीडीओ पूरण साह व सीओ ललन कुमार मंडल ने पंचायतवार गणना की जांच की. बीडीओ ने बताया कि  प्रगणक व प्रर्वेक्षक के द्वारा अपने क्षेत्रों का मुआईना करके सात जनवरी से ही मकान नम्बरिंग का काम किया जा रहा है. यहाँ पर 625 प्रगणक, 1O5 प्रर्वेक्षक की  गणना के लिए नियुक्ति की गई है. प्रगणक को दिये गये वार्डों का नम्बरिंग करेंगे.  आबंटित वार्ड को प्रगणक  क्रास नही करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक 6 प्रगणक पर एक पर्वेक्षक की नियुक्ति की गई ह्रै.  इनका कार्य अपने - अपने प्रगणकों के साथ प्रति दिन प्रगति का मूल्यांकन कर प्रखंड कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे. इसके लिए प्रगणक एवं प्रर्वेक्षक को प्रखंड स्तर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से कुशल प्रशिक्षकों द्वारा सघन प्रशिक्षण दिया जा चुका है. अब तक चालीस प्रतिशत मकान नबरिंग का कार्य पूरा किया जा चुका ह्रै. सख्त निदेश है कि कोई भी अपने कार्यों में लापरवाही नही करेंगे अन्यथा सख्त  कार्रवाई की जायेगी. यह कार्य सामान्य प्रशासन के द्वारा मॉनीटरिग की जा रही है. जाति गणना का कार्य कडाके की ठंड के बीच गति से किया जा रहा है

  

Related Articles

Post a comment