सावधान : ऑनलाइन मोहब्बत और खूबसूरती के जाल में न फंसे : विदेशी युवती ने अधेड़ के साथ की हजारों की ठगी
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Dec-2023
- Views
संवाददाता/रुपेश कुमार
आज कल ऑनलाइन ठगी का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके लिए साइबर ठग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. फिलहाल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अधेड़ को सात समुंदर पार प्रेम करना महंगा पड़ गया. उसे प्रेम में केवल धोखा ही नहीं मिला बल्कि 25 हज़ार रुपए भी गवां दिया है. यूके की युवती ने इस शख्स को अपने प्रेम जाल में फंसा कर 25 हज़ार रुपए ठग दिया है. इस धोखधाड़ी की शिकायत अब व्यक्ति ने पुलिस में दर्ज कराई है. बताया गया की व्यक्ति को पहले ऑनलाइन दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद युवती ने शख्स को अपने ठगी का शिकार बना कर 25 हज़ार रुपए का चुना लगा दिया.
गिफ्ट देने के नाम पर ऐंठ लिए 25 हज़ार
काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला का एक शख्स अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. करीब 3 महीने पहले उसे व्हाट्सएप पर यूके की एक लड़की ने मैसेज किया और बात करने लगी. दोनों की बातचीत दोस्ती और फिर धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
बाइट:- काजीमहमदपुर थाना एसआई/राजपट
बाइट:- पीड़ित
Post a comment