

चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले 2 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे।।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jul-2023
- Views
पटना:-राजधानी में चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले पटना पुलिस के हाथ दो शातिर चोर गिरफ्तार हुआ है इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी लॉ एन्ड ऑर्डर नुरुल हक ने बताया की पटना के दीघा थाना क्षेत्र के 93 नंबर गेट आईटीआई कॉलेज के पास पुलिस द्वारा लगाए चेकिन अभियान में तलाशी के दौरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है तलाशी में इसके पास से चोरी के दो लैपटॉप ,एक स्कूटी ,तीन मोबाईल ,गृह भेदन में इस्तेमाल किये जाने वाला औजार,मास्टर चाभी ,एक देसी कट्टा ,दो जिन्दा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है ,पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया की तीसरा अपराधी गोलू गैंग का मुख्य सरगना है जो पुलिस को देख फरार हुआ है सभी अपराधियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है ,अपराधी बाइक चोरी ,गृह भेदन और छिनतई जैसे घटनाओ को देते है फिलहाल पुलिस फरार गैंग के मुख्य सरगना गोलू की तलाश में जुटी है !

Post a comment