

बेगूसराय बखरी अनुमंडल इंटर साइंस टॉपर अभिषेक राज हुए सम्मानित
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Mar-2024
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय बखरी अनुमंडल स्तरीय सर्वोच्च अंक लाने वाले इंटर साइंस में अभिषेक राज को स्थानीय बुद्धिजीवी नागरिकों ने शकरपुरा के संस्था पुष्प वाटिका द्वारा सम्मानित किया गया। अभिषेक शकरपूरा निवासी डॉ विजय कुमार साह का पुत्र है। बिहार बोर्ड के साइंस स्ट्रीम में 457 नंबर लाकर उसने बखरी अनुमंडल में टॉप किया है। अभिषेक राज ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मां सीता देवी और पिता विजय साह समेत अपने गुरुजनों को दिया है। बातचीत में अभिषेक राज ने बताया कि रोज 7-8 घंटे की सेल्फ स्टडी से य़ह मुकाम हासिल हुआ है और फ्यूचर में उसे डॉक्टर बनने की चाहत है. इस एचीवमेंट के लिए संस्था प्रमुख दुलार बाबू ठाकुर, अध्यक्ष राजेश महतो,क्षेत्रीय पार्षद उमेश पाठक व मधुसूदन महतो, मंटून सिंह, रजनीकांत पाठक, शिक्षक अरुण ठाकुर आदि लोगों ने अभिषेक को हृदय से शुभकामनाएं दीं। और कहा कि माता-पिता व समाज के साथ साथ पूरे शकरपुरा-बखरी का उसने नाम रौशन किया है। अभिषेक यूं ही लक्ष्य हासिल कर यंग जेनरेशन के लिए प्रेरणास्रोत बना रहे।

Post a comment