बेगुसराय सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों में मेधा का विकास होता है:- सन्नी कुमार सौरभ

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

बेगुसराय बखरी में  मॉडर्न स्कूल  के 13 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घटानोपरांत अपने उद्घाटन भाषण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बखरी के अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरभ ने कहा की स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को लगनशीलता के साथ काम करने की नसीहत देते हुए अनुमंडल प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया तथा आशा व्यक्त किया कि इस  स्कूल के माध्यम से बखरी क्षेत्र का और अधिक विकास होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल निदेशक दानेश्वर  यादव ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया तथा स्कूल की भावी कार्य योजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद बखरी की चैयरमेन गीता कुशवाहा एवं जे० के० उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान शिक्षक  अरुण कुमार मंचासीन थे।  इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए  गोपाल शरण महतो एवं राम नंदन अज्ञानी को, चिकित्सा के क्षेत्र में दुर्गा नर्सिंग होम बखरी के डायरेक्टर डॉ आर० एन० झा को तथा संगीत शिक्षा के क्षेत्र में  विष्णुदेव मधुकर को शॉल, माला एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही  गीतांजलि राय को स्कूल में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए शॉल, माला, मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर पुरस्कृत किया गया।  वहीं यू० के० जी० के छात्र प्रियांशु कुमार को भी सर्वाधिक उपस्थिति के लिए पुरस्कृत किया गया जबकि सप्तम वर्ग की छात्रा अनन्या बजाज को आदर्श छात्रा का पुरस्कार, स्कूल टॉपर एवं क्लास टॉपर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।  इसके अतिरिक्त मोहम्मद सोयेब मंसूरी तथा सत्यम राज को भी स्कूल टॉपर एवं क्लास टॉपर के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टॉपर को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक  शिव प्रकाश भारद्वाज ने भी अपने विचार व्यक्त किये।  मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, सामाजिक कार्यकर्ता सह चैयरमेन प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, बखरी के पूर्व मुखिया सह अधिवक्ता मनोहर केशरी, दीपक बजाज, मनोज वर्मा, राजेश कुमार साहू, डॉ० अरविंद कुमार, अर्जुन वर्मा, चंदन महतो,  गुड़िया कुमारी, सविता कुमारी, पुतुल कुमारी, मोहम्मद नसीम खान, गुरु नंदन कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, शिवनंदन यादव, आशुतोष राज सहित हजारों दर्शक मौजूद थे।  कार्यक्रम के दौरान बंगाली, नेपाली, पंजाबी आदि देश की विभिन्न संस्कृतियों को, सोशल मीडिया से बच्चों की शैक्षणिक हानि, दहेज प्रथा, शराबबंदी आदि की प्रस्तुति की भी काफी सराहना की गई। आइशा एवं अतीशा के नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी, वहीं धर्मवीर समूह द्वारा प्रस्तुत 'संदेशे आते हैं.....' की भी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त नंदिनी, राजनंदिनी, रतन प्रिया राठौर, प्रीति, शगुन, आकृति शर्मा, सोनाली, आयुष, सृष्टि, छवि प्रिया, आदित्य, नवनीत, दीपा, सोया, सुहानी, गुड्डू, विराट, अभिषेक, मोनू, अंकुश, तनिश, शिवानी, नैना, साजन, रुपेश, मोहित, आलोक, सावनी, सौम्या, सुमन, अंबिका, सुष्मिता, आस्था बजाज, सिद्धि वर्मा, स्वाति, अमृता, आर्यन, दिलेश, सजल, आराध्या, रिवान, दीपांशु, हिमांशु, सुप्रिया, किरण, एवं सचिन का कार्यक्रम भी सराहनीय रहा।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश कुमार रौशन, आकाश कुमार, गणेश कुमार, सुनील कुमार, अजित कुमार, राकेश राज, मुकेश मोहन, अनिल कुमार चौधरी, गीतांजलि कुमारी,  मोहिनी रस्तोगी, साधना श्रुति, वंदना विधु, ज्योति भारती, ममता शाइ, कंचन कुमारी, दिलीप महतो, ध्यानी पासवान, राजगीर पासवान, संजीत सिंह, आदर्श कुमार की महती भूमिका देखी गई। मंच संचालन स्कूल प्राचार्य प्रीतम मिश्रा, शिक्षक राजेश कुमार, आरती कुमारी, नैंसी प्रिया, अंकिता कुशवाहा, कोमल कुमारी, रजनी कुमारी, मान्यता कुमारी, अदिति राठौर, सत्यम राज ने संयुक्त रूप से की। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल निदेशक धनेश्वर यादव ने किया।

  

Related Articles

Post a comment