बेगुसराय के पत्रकार डॉ. दुलार बाबू ठाकुर 12 मार्च को तमिलनाडु में माजा कोईन अवार्ड से होंगे सम्मानित


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय बखरी प्रखण्ड के जाने-माने पत्रकार शकरपुरा निवासी डॉ. दुलार बाबू ठाकुर को माजा कोईन अवार्ड 2023 के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड सेंटर फॉर एक्सपीरिएंसिंग सोशियो-कल्चरल इंटरैक्शन सीईएससीआई और सीईएससीआई स्वीट्जरलैंड के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. दुलार बाबू ठाकुर को जागरूक पत्रकार की श्रेणी के लिए दिया जाएगा। पुरस्कार समारोह का आयोजन 12 मार्च, 2024 को सीईएससीआई सेंटर, कदवैर, मदुरई, तमिलनाडु में होगा। डॉ. दुलार बाबू ठाकुर ने इस सम्मान के लिए सीईएससीआई संस्था और सचिव राजगोपाल पीवी के प्रति आभार व्यक्त किया है। जानकारी हो कि डॉ. ठाकुर बीते 19 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं और सामाजिक मुद्दों को गंभीरता से उठाते रहे हैं। उनकी छवि एक गंभीर पत्रकार के रूप में रही है। इस घोषणा से बखरी क्षेत्र के पत्रकारों, बुद्धिजीवियों में हर्ष देखा जा रहा है। अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुमन झा, उमर खान, अरुण चन्द्र झा, दीपक, सुधांशु, राजेश अग्रवाल, विकास वर्मा, संजय सलिल, अमित परमार, प्रदीप झा, शंभू कुमार, प्रशांत सोनी, विकास मिश्रा, गौरव केसरी, नेहा आदि ने डॉ दुलार को बधाई दी है।

  

Related Articles

Post a comment