बेगुसराय एनटीपीसी बरौनी ने सामुदायिक गतिविधि के अंतर्गत किया गया सीलिंग फैन वितरण

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगुसराय एनटीपीसी बरौनी टाउनशिप परिसर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भवन में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना समीपवर्ती 5 स्कूलों को सीलिंग फैन वितरित किये गये। इस सम्पन्न कार्यक्रम में प्रा0 वि0 सिमरिया नवीन , प्रा0 वि0 सिमरिया बिन्द टोली, प्रा0 वि0 चकिया , प्रा0 वि0 सिमरिया चानन प्रा0 वि0 बिन्द टोली नवीन के प्रधान अध्यापकों को सीलिंग फैन का वितरण किया गया। आने वाले दिनो में, शीघ्र ही,अन्य स्कूलों को भी सीलिंग फैन वितरित किये जायेंगे ।इस अवसर पर एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख  रमाकांत पंडा ने अपने संबोधन में कहा कि शैक्षिक वातावरण के उन्नयन हेतु आधारभूत संरचना का विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है| उक्त के अंतर्गत विद्यालयों में सामुदायिक गतिविधियों के अंतर्गत शौचालय, कक्षाकक्ष , डेस्क बेंच , चहारदीवारी आदि गतिविधियों सम्मिलित किया गया है। गर्मी के मौसम में पढाई के वातावरण को सहज बनाने के लिये पंखो का वितरण किया जा रहा है। इस गतिविधि को लेकर सभी अध्यापकों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया | उक्त अवसर पर मानव संसाधन विभाग प्रमुख  सरोज कुमार और आर एंड आर टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे |

  

Related Articles

Post a comment