

भारतरत्न जननायक कर्पूरी की 101 वीं जयंति समारोह पूर्वक मनाई गई . गरीबों के मसीहा को श्रद्धांजलि दी गई
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Jan-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के श्रीगाँधी स्मृति भवन गुरुबा जार के प्रांगण में शुक्रवार को कर्पूरी विचार मंच सह नाई संघ बरारी के तत्वावधान में मुनेश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंति समारोह का संचालन उपेंद प्रसाद ठाकुर ने करते हुए बताया कि गरीबों के मसीहा जननायक के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत हैं . जननायक के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने वालों में पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार यादव , जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा , भाजपा जिला मंत्री राजीव भारती , मुनेश्वर ठाकुर , राजकिशोर यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष हजरत अलि , राजकुमार मेहता , दिनेश चौधरी , जालो ठाकुर , टूलो ठाकुर , लाला ठाकुर , चन्द्रदेव रविदास , फूदो ठाकुर , प्रभातरंजन ठाकुर , शिवकुमार दास , सुबोद व्यास , चन्देश्वर ठाकुर , विश्वनाथ ठाकुर , असोक कुमार राम ,
केदार ठाकुर , शेख इलियास , के. एम. सेवा संस्था के अमरेंद्र सहगल , अंकित चौधरी , रंजीत सिंह , गांधी स्मृति भवन सचिव नागेंद चौरसिया , गुड्डु चौधरी आदि मौजूद रहे .

Post a comment