.jpg)

पूर्व मंत्री अजीत कुमार का बड़ा दावा : वैशाली-मुजफ्फरपुर में खिलेगा कमल - तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को बनायेंगे पीएम
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Dec-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 99 वें जन्मदिन पर टीम अजीत कुमार व भाजपा कार्यकर्ताओं के संयुक्त कार्यकर्ता समागम में वैशाली व मुज़फ़्फ़रपुर सहित आस-पास के लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलाकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया.
इससे पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्ता समागम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया इंद्र मोहन झा ने किया। इस मौके पर कार्यकर्ता समागम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने वाजपेयी जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से उनके पद चिन्ह पर चलने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि भले आज वाजपेयी जी हम सब के बीच नहीं है लेकिन उनकी कृति अमर है और अमर रहेगा.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम कार्यकर्ताओं के सामने दो बड़ी चुनौती है, पहला बिहार के सभी 40 लोकसभा सीट पर भाजपा को विजयश्री दिलाकर केंद्र में तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाना, वही दूसरी चुनौती बिहार की निकम्मी नीतीश सरकार को 2025 के चुनाव में उखाड़ फेंक बिहार में भाजपा की सरकार बनाना । ऐसे में हमें मोदी सरकार के द्वारा बीते 10 वर्षों के अपने कार्यकाल में आम जनों के हित में चलाए गए योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर उनका विश्वास जीतने की बड़ी जवाबदेही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एवं हमारी टीम वैशाली-मुजफ्फरपुर सहित आस पास के सभी लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलाने के लिए कटिबद्ध है। हम सब मोदी सरकार की उपलब्धि एवं पार्टी के कार्यक्रमों से आम-अवाम को जोड़कर हर हालत में बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाएंगे। श्री कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधि को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि जनता का विश्वास खोने वाले जनप्रतिनिधि आज फिर से तिकड़म के सहारे पद पाने के प्रयास में हैं, जिससे हम कभी सफल नहीं होने देंगे। कार्यकर्ता समागम में दस हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक भोज का आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन टीम के प्रमुख नेता मोहम्मद शमीम ने किया.
कार्यकर्ता समागम को सामाजिक कार्यकर्ता जितेश कुमार सिंह उर्फ राजा बाबू, मुखिया आनंद कुमार सिंह, शशि रंजन कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, इंदल शाह ,पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार, राजेश कुमार, उपेंद्र शाह ,अशोक पासवान ,रणधीर कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, बच्चा सिंह, सुनील शर्मा, जिला परिषद सदस्य आभा ठाकुर, नरगिस ईरानी, पूर्व प्रमुख मुकेश पांडे, मुन्ना शाही ,सुरेंद्र प्रसाद सिंह ,सुमन कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य सोनू सिंह, विवेक कुमार सिंह, विजय राम, बैजू सहनी ,जय किशन कुमार चौहान, नागेंद्र गिरी, कमलेश कांत गिरी, चंदेश्वर ओझा ,पूर्व सरपंच मनोज कुमार सिंह ,अरविंद कुमार सिंह, दिनकर सिंह, विकास पांडे, साकेत रमन पांडे, पंडित शंभू नाथ चौबे आदि लोगों ने संबोधित किया.

Post a comment