एनएच 28 पर अवैध गैस कटिंग के बड़े सिंडिकेट को 30 गैस सिलेंडर समेत दो सदस्य गिरफ्तार



मोतिहारी। पीपरा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे लाइन होटल की आड़ में अवैध गैस कटिंग के सिंडिकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने महुअवा एनएच 28 पर अवैध गैस कटिंग के बड़े सिंडिकेट के दो सदस्यों को पकड़ा है। जिसमे वरुण कुमार उर्फ सुनील सिंह महुअवा पीपरा ,  जितेंद्र कुमार सिंह मथुरापुर पिपरा शामिल है। इस दौरान गैस लदा टैंकर के अलावे रिफीलिंग के लिए रखे गए 30 एलपीजी सिलिंडर व 2 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस को पूर्व से सूचना थी कि एनएच किनारे लाइन होटल व ढाबा की आड़ में अवैध गैस कटिंग का कारोबार किया जा रहा है , जिसको लेकर मगलवार की रात 9 बजे पुलिस ने रेड कर कारोबारियों को पकड़ा । इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई और और अन्य कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है।

  

Related Articles

Post a comment