

बिहार DGP विनय कुमार के आदेश की उड़ी धज्जियां,अपराधी DGP गाड़ी और पुलिस पदाधिकारी के साथ खिंचवाते हैं फोटो फर्जी पत्रकार बनकर।।
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Feb-2025
- Views
पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है यूँ तो फर्जी पुलिस वाले और फर्जी पत्रकार कई बार प्रशासन के हात्थे चढ़ चुके हैं । बीते दिनों बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एक आदेश जारी किया था और उसके बाद उन्होंने अपना एक बयान भी जारी किया था । जिसमें कहा गया था कि फर्जी पुलिस वाले और फर्जी प्रेस वाले पर अब बड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा था कि कई अपराधी भी ऐसे होते हैं जो पुलिस और प्रेस के आड़ में अपना अवैध काम करते हैं , ऐसे में इस शख्स के बारे में अगर बात किया जाए तो इसका नाम आदित्य कुमार है और यह शास्त्री नगर का रहने वाला है , आपको जानकर हैरत होगी कि इस शख्स के ऊपर शास्त्री नगर थाना में ही कई तरह के मामले दर्ज है , जिसमें लूट, हत्या, रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज है , फिलहाल इस शख्स के नाम से शास्त्री नगर थाना अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री एवं गेसिंग का धंधा चलाया जाता है । शास्त्री नगर थाना अंतर्गत डॉक्टर आलोक कुमार के क्लीनिक के ठीक सामने इस व्यक्ति का अवैध गेसिंग का अड्डा चलता है जिसका विरोध कई बार डॉक्टर आलोक ने भी किया है पर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । अब सबसे पहले इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बिहार के डीजीपी की कार लगी हुई है और बिहार के डीजीपी के कार के ठीक सामने यह शख्स खड़ा होकर अपना फोटो खिंचवा रहा है। क्योंकि यह अपने आप को पत्रकार बताता है इसने आई कार्ड भी पहन रखी है और हाथों में न्यूज़ चैनल का आईडी भी ले रखा है। अमूमन साफ है कि यह अपने आप को पत्रकार बनाकर कई अधिकारियों के साथ अपना फोटो खिंचवाता है और फिर बाद में उसे अपने फेसबुक और स्टेटस पर अपलोड कर जरायम की दुनिया में अपना साख बनता है ।अगर इस शख्स के बारे में बात की जाए तो यह पहले भी कई बार जेल की हवा खा चुका है पर जिस तरह से यह अपना फोटो बिहार के डीजीपी के गाड़ी के सामने खड़ा होकर खिंचवा रहा है , इससे साफ जाहिर होता है कि इसका मनसा ठीक नहीं है और यह कई पुलिस वालों के साथ पत्रकार बनकर अपना फोटो खिंचवाकर जुर्म की दुनिया में अपना नाम जमाना चाहता है । मतलब साफ है कि बिहार के डीजीपी ने जो बातें कही थी वह शत प्रतिशत सही है और आज पत्रकारिता के आड़ में कई अपराधी ऐसे भी है जो आई कार्ड और हाथों में न्यूज़ चैनल का आईडी लेकर कहीं भी किसी भी वक्त जा सकते हैं। अब देखना यह होगा कि ऐसे लोगों पर बिहार पुलिस क्या कार्रवाई करती है , फिलहाल यह शख्स अपने आप को पत्रकार बताते हुए पुलिस महकमा के कई जगहों पर घूमता हुआ नजर आ रहा है।

Post a comment