बिहार STF ने जिला पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार।।


पटना:-बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा मोतिहारी जिला पुलिस के सहयोग से मोतिहारी जिला का कुख्यात वांछित अपराधी राजा महतो उर्फ संतोष महतो, पे० विलास महतो, सा० रानी छपरा धनकी टोला,

थाना-हरसिद्धि, जिला- पू०च० ( मोतिहारी) को मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी मोतिहारी जिला के छतौनी थाना कांड सं0-36/24, दिनांक 20.01.2024, धारा 224 भा०द०वि० के पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त है। इसके विरूद्ध मोतिहारी जिला के विभिन्न थाना में आर्म्स एक्ट सहित कई

कांड दर्ज है।

  

Related Articles

Post a comment