

बिहार STF ने बेगुसराय पुलिस के सहयोग से जिले के (टॉप-10) दो कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Jul-2023
- Views
पटना:-बिहार एस. टी. एफ. के विशेष टीम के द्वारा बेगुसराय
जिला पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधकर्मी (1) बंटी कुमार उर्फ कुंदन, पे0 परमानंद
सिंह (2) सुदामा कुमार पे० महेश्वर महतो दोने सा० बाघी थाना मुफ्फसिल (लोहिया नगर
ओ0पी0), जिला बेगुसराय को लोहिया नगर ओ०पी० क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र
के साथ गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी-
1. देशी पिस्तौल - 01
उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों अपराधकर्मी बेगुसराय जिला के टॉप-10 अपराधी
नागो महतो सहयोगी है, जो लोहिया नगर ओ०पी० (बेगुसराय) क्षेत्र में हथियार के बल पर
लूट की योजना बना रहे थे।।

Post a comment