

बिहार STF को मिली बड़ी सफलता अभिरक्षा से फरार अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Jun-2023
- Views
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा
अररिया जिला का पुलिस अभिरक्षा से फरार वांछित अभियुक्त सुमन कुमार पे० सुरेश
पासवान, सा० भागकोहलिया, थाना फारबिसगंज जिला अररिया को अररिया जिला के
सिमराहा ओ०पी० थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है की उक्त अपराधी के विरूद्ध फारबिसगंज (अररिया) थाना कांड
सं0 283 / 22, दिनांक 18.03.2022 धारा 225 / 353 भा0द0वि0 एवं 30 (ए) / 37 (सी)
बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज है।

Post a comment