

नवोदय परीक्षा के लिए पंजीयन में बिथान प्रखंड पुनः शीर्ष पर
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Jan-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (बिथान) : जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से सत्र 2025 के लिए छठी कक्षा में चयन प्रवेश परीक्षा का पंजीयन कराने में बिथान प्रखंड शीर्ष स्थान पर रहा है। वर्ष 2025 के लिए जिले द्वारा निर्धारित लक्ष्य के आधार पर बिथान प्रखंड ने सबसे बेहतर उपलब्धि हासिल की है। प्रखंड को 2650 छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे प्रखंड के प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, संगठन के पदाधिकारियों, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज तथा कंप्यूटर फ्रेडली शिक्षक के बहूमल्य योगदान की बदौलत यह संभव हो पाया। उक्त बातें बिथान प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने कही। श्री मिश्र ने कहा आज बहुत ही खुशनुमा एहसास हो रहा है। प्रखंड ने यह साबित कर दिया कि बिथान सिर्फ समस्तीपुर जिला के लिए ही अपना योगदान नहीं देता है बल्कि देश में समस्तीपुर का नाम ऊंचा करने के लिए भी अपना योगदान देता है। इस बहुमूल्य योगदान के लिए प्रखंड के छात्रों, अभिभावकों, सभी विद्यालय प्रधान,सहायक शिक्षक,संगठन के पदाधिकारियों, बीआरपी,लेखापाल, डाटा आपरेटर एवं टोला सेवक, तालीम मरकज को बधाई। उन्होने सभी लोगों से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा कभी भी इस जुनून को मरने नहीं देना है, परिणाम बेहतर और बेहतर होते रहेंगे। इस उपलब्धि पर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा बिथान बीईओ मनोज कुमार मिश्र को चादर एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस सफलता पर पूर्व विधायक राज कुमार राय, पूर्व प्रमुख विभा देवी, प्रमुख ललिता देवी, डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, डीपीओ सर्व शिक्षा मानवेन्द्र कुमार राय, डीपीओ माध्यमिक नरेन्द्र कुमार सिंह एवं डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम समेत प्रखंडाधीन जनप्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि पर प्रखंड के शिक्षकों,शिक्षक संगठन एवं बीईओ को धन्यवाद देते हुए इस सफलता को आगे भी बरकरार रखने की आशा जताये हैं।

Post a comment