

बेगूसराय पहुंचे भाजपा बिहार के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Jun-2023
- Views
*नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर*
बेगुसराय में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे 30 दिवसीय महा जनसंपर्क अभियान की समीक्षा बैठक करने के लिए भाजपा बिहार के संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया बेगूसराय परिसदन पहुंचे जहां आयोजित पार्टी की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने 30 दिनों तक चलने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों का रूपरेखा एवं सभी कार्यक्रम एवं कार्यक्रम के प्रभारी के कार्यों की समीक्षा कर एवं उसका रिपोर्ट तैयार कर संगठन महामंत्री को सौंपा। संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया ने अलग-अलग सभी कार्यक्रम के प्रभारी से बात कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं उन्होंने कई आवश्यक सुझाव दिए ।संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया ने कहा भाजपा संगठन में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है और इन्हीं के द्वारा किए गए कार्यों के बदौलत आज देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सफलता 9 वर्ष पूरा होने के अवसर पर चलने वाले इस महा जनसंपर्क अभियान में सभी अपनी जिम्मेदारी एवं दिए गए दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करें एवं पार्टी के द्वारा चलने वाले जनसंपर्क अभियान में डोर टू डोर जाकर देश में नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा जारी किए जा रहे कार्यों को लोगों तक पहुंचाएं जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि पार्टी के द्वारा 29 मई से 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में सभी कार्यक्रम प्रभारी कार्यक्रम का सफलतापूर्वक निर्वहन करे । समीक्षा बैठक में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा,विधायक कुंदन कुमार, सुरेंद्र मेहता,निवर्तमान विधान पार्षद रजनीश कुमार सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर लोकसभा संयोजक कृष्ण मोहन पप्पू ,जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय वीरेश ,रौनक कुमार,बलराम सिंह,जिला महामंत्री राकेश पांडेय,रामप्रवेश सहनी,कुंदन भारती,जिला प्रवक्ता सह लोकसभा मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, सरोजनी भारती, शालिनी देवी,सुमित सनी, छोटे लाल सिंह सहित अन्य शामिल हुए।

Post a comment