मुजफ्फरपुर में बापू की प्रतिमा पर भाजपा का झंडा/टोपी - राजद ने किया विरोध, गंगाजल से कराया स्नान
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Sep-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में बापू की प्रतिमा से छेड़छाड़ के बाद राजनीतिक चहल गर्मी तेज हो गई और राजद ने इस पर करा विरोध जताया है. दरअसल मीनापुर प्रखंड मुख्यालय में बीते शनिवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. जानकारी के अनुसार सम्मेलन स्थल मीनापुर हाई स्कूल के मुख्य द्वार पर लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ असमाजिक तत्वों के द्वारा छेड़छाड़ की गई. बापू की प्रतिमा को भाजपा की टोपी, पट्टी और झंडा लगाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. तस्वीरें सामने आते ही राजनीति गरमा गई और राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव भड़क उठे. जिसके बाद विधायक ने तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रतिमा से झंडा व टोपी हटवाया और गंगाजल से प्रतिमा को स्नान कराया साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि प्रतिमा के सिर पर भाजपा की टोपी और गले में पार्टी की पट्टी लटकी हुई थी. विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि यह घटना भाजपा की मानसिकता को दर्शाती है और यह राष्ट्रपिता का अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई नहीं करता, विरोध जारी रहेगा. साथ ही बता दें की इस वाक्या को लेकर मीनापुर थाना में विधायक ने अज्ञात लोगो के खिलाफ आवेदन भी दिया हैं.
राजद विधायक ने कहा की “महात्मा गांधी ने देश की आज़ादी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया. उनकी प्रतिमा के साथ इस तरह का खिलवाड़ असहनीय है. यह बापू का अपमान है, जिसे महागठबंधन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा.” उन्होंने आगे कहा की कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांधी प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराकर पवित्र किया गया और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट..


Post a comment