प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


अश्वनी कुमार,  समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान) : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन बिथान द्वारा प्रखंड के +2 राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सखवा के मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक अशोक कुमार विमल, शिक्षक रंजीत कुमार रमण, शारीरिक शिक्षक निरज कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुमनदेव कुमार, पत्रकार सुड्डु यादव, समाजसेवी चंदन कुमार यादव,सौरव कुमार, मुकेश कुमार, शिक्षक राज कुमार पोद्दार के द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया गया । इस मौके पर सभी आगंतुक अतिथियों को चादर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुमनदेव कुमार ने कहा कि खेल से शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है। नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से गांव स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर के खेल में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है। नेहरू युवा केंद्र गांव स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान युवा युवतियों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करता है। युवा जिस क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा को निखारना चाहते हैं उसके लिए नेहरू युवा केंद्र सबसे कारगर संगठन है। सभी की कोशिश है कि प्रखंड क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाये।

पहले दिन बालक वर्ग कबड्डी मैच छेछनी और भिखनौलिया के बीच खेला गया। विजेता उपविजेताओ को मेडल सर्टिफिकेट इत्यादि देकर सम्मानित किया गया ।

  

Related Articles

Post a comment