

गर्ल्स स्कूल में BMP पुलिस का कब्जा छात्राएं का आक्रोश शर्म से नही पढ़ने आते है स्कूल छात्राएं।।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Aug-2023
- Views
पटना :- खबर राजधानी पटना शहर जहां स्कूल में पुलिस कैंप खुले जाने को लेकर छात्राओं ने सड़क जाम कर हंगामा किया है दीघा इलाके में इंद्र प्रसाद सिंह गंगा स्थली उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका ज्ञानपीठ की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि विद्यालय में पुरुष पुलिस कैंप खोल दिए जाने से उनके पठन-पाठन में बाधा आ रही है। नाराज छात्राओं द्वारा सड़क जाम किए जाने से पटना दानापुर रोड पर यातायात बाधित हो गया है पुलिस मौके पर पहुंच गई है और समझाने बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।।

Post a comment