बिहार पुलिस में जवान पति पत्नी दोनों हैं,विवाद हुआ पति ने पत्नी को पीट पीट कर हत्या कर दी।।



पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है जहां पीरबोहर थाना कैंपस में हत्या हो गई है बताया जा रहा है कि कांस्टेबल अपने पत्नी की हत्या कर दी गई है , हत्या का आरोप कांस्टेबल पति धनंजय पर ही लगा है।मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी पीरबहोर थाना के कैंपस में ही रहते थे।दोनों के बीच काफी विवाद होता था और फिर विवाद के क्रम में कांस्टेबल ने अपने ही पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी।घटना के बाद थाना कैंपस में सनसनी फैल गई।घटना के बाद से आरोपी कांस्टेबल पति फरार है। मौके पर टाउन एएसपी दीक्षा मामले की छानबीन जुट चुके है।।

  

Related Articles

Post a comment