ब्रह्मर्षि सेना ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को किया सम्मानित


 सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट


ब्रह्मर्षि सेना सीतामढ़ी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक टोली बनाकर डॉक्टर्स डे पर शहर के कई चिकित्सकों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो वेंटकर सम्मानित किया।  सम्मानित किए गए चिकित्सक में मुख्य रुप से डॉक्टर श्रवण चौधरी, डॉक्टर राजन पांडेय, डॉक्टर जे के सिंह, डॉक्टर मिहिर राज, डॉक्टर के सी शर्मा को सम्मानित किया गया , संगठन के संयोजक सह पूर्व अध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा की डॉक्टर भगवान के बाद धरती पर दूसरा व्यक्ति है जो मरते व्यक्ति को जीवन देता है , ऐसे में इनका सम्मान होना काफी महत्वपूर्ण है , जहां कोरोना जैसे महामारी से पूरा विश्व बेदम था तब हमारे इन्हीं डॉक्टर ने लाखों लोगों को नया जीवन दिया ऐसे में इन्हें सम्मान मिलना चाहिए, वहीं संयोजक राजीव कुमार काजू में कहा की यही वह पेशा है जिसमे डॉक्टर किसी भी व्यक्ति का जाति और धर्म पूछे बिना अपने घर के सदस्य की तरह उसकी जान बचाते हैं, ऐसे में इनका सम्मान हम सबको करना चाहिए।

बता दे की प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विधानचंद्र राय के सम्मान में मनाया जाता है। विधानचंद्र राय भारतीय चिकित्सक ,शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता होने के साथ पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी रह चुके है। नेशनल डॉक्टर्स डे पहली बार 1991 में मनाई गई थी। इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगो के बीच डॉक्टरों के महत्व उनकी निस्वार्थ सेवा और लोगो के स्वास्थ्य और कल्याण को बेहतर बनाने में उनकी बड़ी भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करना है।सम्मानित करने वाले प्रतिनिधिमंडल में, महेश कुमार, रजनीश ब्लू, धीरज ठाकुर, अविनाश कुमार, राहुल कुमार , शशि इत्यादि उपास्थित रहें ।।

  

Related Articles

Post a comment