बक्सर - 14 फरवरी से शुरू होनेवाले मैट्रिक परीक्षा को पूर्णरूपेण शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हेतू सभी तैयारिया पूर्ण, आधे घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचे छात्र।


                    

रिपोर्ट - सुमंत सिंह, बक्सर।


बक्सर - वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2023 अगामी 14 फरवरी 2023 से प्रारम्भ होकर 22 फरवरी 2023 तक संचालित होगी। उक्त परीक्षा दो पालियों में होगी। बक्सर जिला अंतर्गत दोनो अनुमंडल में कुल 29929 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिसको लेकर बक्सर जिला प्रशासन द्वारा इस परीक्षा को पूर्णरूपेण शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त  सफल कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण करने के मद्देनजर आज दिनांक 13 फरवरी 2023 को जिला दण्डाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में ब्रीफिंग में आहूत की गई। 

 ब्रीफिंग के दौरान निर्देशित किया गया की केन्द्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को परीक्षा से पूर्व ही परिचय पत्र निर्गत करेंगे तथा स्पष्ट निर्देश देंगे कि सभी शिक्षक/कर्मी परीक्षा अवधि में परिचय पत्र अपने साथ रखेंगे एवं निरीक्षण के क्रम में प्रस्तुत करेंगे।

परीक्षा कक्ष/हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। परीक्षा आयोजन हेतु किसी परीक्षा केन्द्र पर आवश्यकतानुसार यदि बेंच डेस्क की कमी होती है, तो संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इसकी समुचित व्यवस्था, अन्य विद्यालयों से की जाएगी।

परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेना अनिर्वाय होगा। देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (पूर्वाहन 09:30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाहन 09:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (अपराहन 02:00 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराहन 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में जूता मौजा पहनकर आना सर्वथा वर्जित है, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी और इसके लिए केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा। महिला परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर महिला केन्द्राधीक्षक एवं महिला वीक्षक होंगी।

परीक्षा केन्द्र के गेट पर आवश्यकतानुसार परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों के चिट-पुर्जा आदि की तलाशी महिला पुलिस कर्मी, महिला वीक्षक, महिला केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त महिला पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा किया जाएगा। इस हेतु गेट के बगल में कपड़े से घेरकर अस्थायी छोटा सा घेरा तैयार कर लिया जाए।

परीक्षा कक्ष के अंदर किसी भी परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेटस जैसे मोबाइल फोन, केलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, व्हाइटनर एवं ब्लेड आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

 वही जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी केन्द्राधीक्षक से प्रमाण प्राप्त करेंगे कि जिसमें छात्र/छात्रा के लिए पेयजल, शौचालय, रोशनी आदि की व्यवस्था समुचित ढंग से कर ली गई है। प्रतिदिन कदाचार से निष्कासित परीक्षार्थियों की सूची सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना को भेजना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के उद्देश्य से  प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाया जाएगा। ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों पर निगरानी की जा सकी। सभी केन्द्राधीक्षक प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर फ्लैक्स बोर्ड/पोस्टर पर आप सी0सी0टी0वी0 कैमरा की निगरानी में है परीक्षा केन्द्रों पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की जाएगी तथा परीक्षा के दौरान यातायात सुगम रूप से संचालित हो  इसे प्रभारी यातायात सुनिश्चित करेंगे ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम न हो। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा के चिन्हित भवन में कार्यरत होगा, जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के सम्पूर्ण प्रभार में श्री शंषाक सिंह, सहायक निदेषक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर (मो0 8860345249)/सुश्री शशि सिंह, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी बक्सर (मो0 7007680226) रहेंगी।

अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि एक अग्निशमन वाहन जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय बक्सर एवं एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर एवं थाना डुमराँव चालू हालत में रखना  सुनिश्चित करेंगे तथा अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव से प्राप्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल बक्सर को निर्देश दिया गया कि परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।

अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की उपस्थिति ससमय सुनिष्चित करेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने समबद्ध केन्द्र पर 07:00 बजे पूर्वाहन में पहुँच जायेंगे।

अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप से लगातार नजर बनाये रखेंगे। आपतिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे।

असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि एक एम्बुलेंस एवं चिकित्सक टीम जीवनरक्षक दवाओं के साथ तैयार हालत में रखेंगे। साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में सभी परीक्षा तिथि को बक्सर अनुमण्डल का अनुमण्डल पदाधिकरी बक्सर (मो0 9473191241)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो0 6207926802, 9431800090) एवं डुमराँव अनमुण्डल अंतर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव (मो0 9473191242)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव (मो0 6207926803, 9431800091) सम्पूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। परीक्षा के अवधि में लगातार क्षेत्र में बने रहेंगे तथा सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहेंगे और यह सुनिष्चित करेंगे कि परीक्षा का संचालन स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न हो।

विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में सभी परीक्षा तिथि को विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता बक्सर (मो0 9473191240) एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर (मो0 6207926801, 9431800092) रहेंगे।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के लिये परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने हेतु 66 स्टैटिक दण्डाधिकारी, को-ऑडिनेटर, पुलिस पदाधिकारी, 08 प्रश्न पत्र वितरण-सह-गश्ती दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 05 जोनल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 02 सुपर जोनल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं 15 सुरक्षित दण्डाधिकारी, को-ऑडिनेटर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

  

Related Articles

Post a comment