बक्सर - थोड़ी सी जल्दबाजी और लापरवाही में युवक के शरीर के हुए सैकड़ो टुकड़े, मिली दर्दनाक मौत, देखनेवालो का कांप उठा कलेजा

रिपोर्ट - सुमंत सिंह, बक्सर।

बिहार के बक्सर में डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार युवक ने रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद भी रेलवे फाटक के नीचे से अपने बाइक को निकालकर रेलवे क्रासिंग पार करने लगा इसी दौरान सुपरफास्ट आ गई और फिर ट्रेन की चपेट में आते ही युवक के शरीर के सैकड़ों टुकड़े हो गए। इस दृश्य को देखकर रेलवे क्रॉसिंग खुलने का इंतजार कर रहे लोगों का कलेजा कांप उठा। घटना इतनी जबरदस्त थी कि युवक के शरीर के साथ ही बाइक के परखच्चे उड़ गए और सैकड़ो मीटर दूर तक बिखरे शरीर के सैकड़ों टुकड़े को समेटने में रेलवे पुलिस के जवानों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी, और फिर गठरी में टुकड़ेनुमा शव को समेटकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मृतक की पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीकला गांव के रहने वाले  मदन सिंह के पुत्र शशांक कुमार (24वर्षीय) के रूप में हुई है। चिथड़े नुमा शव को देख परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। मृतक का पिता बिसीकला हाई स्कूल में शिक्षक है। युवक शादी समारोह में शामिल होकर  घर लौटने के लिए निकला था तभी यह हादसा हो गया।

वहीं इस घटना को लेकर आसपास के दुकानदारों ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने के दौरान काफी संख्या में लोग पहले से ही वहां खड़े होकर रेलवे क्रॉसिंग खुलने का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान युवक अपने बाइक को रेलवे फाटक के नीचे से निकालकर रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रहा था तभी ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी देते हुए बक्सर जीआरपी थाना प्रभारी अखिलेश प्रसाद यादव ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद भी युवक फाटक के नीचे से अपनी बाइक निकालने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान ट्रेन के चपेट में आने से बाइक के साथ ही युवक के भी अनेकों टुकड़े हो गए। गेट मैन से सूचना मिलने के बाद शव को समेटकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा की आज की इस नई पीढ़ी के लोगों को पता नहीं क्या हो गया है की उनमें संयम नाम की चीज नहीं रह गई है, जिससे की ऐसी घटना घटित हुई है, और मना करने के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं होते है जिससे की ऐसी घटनाएं सामने आती है।

  

Related Articles

Post a comment