

बक्सर - सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गये सख्त निर्देश..
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Feb-2023
- Views
रिपोर्ट - सुमंत सिंह, बक्सर।
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने को लेकर पूरे देश में हर साल 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। जिसमे लोगो को
सड़क सुरक्षा के नियमो के प्रति जागरूक किया जाता है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लगाया जा सके।फिर भी वजह चाहे जो भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी की बजाय वृद्धि ही देखने को मिलती रहती है। हालांकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर सरकार द्वारा काफी हद तक भरपूर प्रयास किया जाता रहा है। जिसके मद्देनजर आज 07 फरवरी (मंगलवार) को बक्सर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गयी। जिसमे जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ ही विद्यालय वाहन परिचालन विनियमन 2020 के तहत जिला स्तरीय वाहन परिचालन समिति की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा करते हुए
सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि वो अपने - अपने क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों में मानक के अनुसार सभी बिंदुओं पर सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे तथा सभी विद्यालयों में परिवहन प्रभारी नियुक्त करने का भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी विद्यालयों में नियुक्त परिवहन प्रभारी का नाम, मोबाइल नंबर प्राप्त कर जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर को प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे
तथा जिन विद्यालयों में वाहन का रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हुआ है उनकी सूची बनाते हुए प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया की वो अपने -अपने क्षेत्र में हेमलेट एवं सीट बेल्ट का प्रतिदिन जांच करें। साथ ही यातायात प्रभारी को निर्देश दिया गया कि बाइक पर ट्रिपल लोडिंग चलने वाले को पकड़ते हुए कारवाई किया जाए।
वही सभी थानाध्यक्ष को मुखिया से समन्वय स्थापित करते हुए ग्रामीण इलाकों में भी सड़क सुरक्षा कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमराव, संबंधित थानाध्यक्ष एवं विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a comment