

सेंट्रल बैंक औफ इंडिया ने मनाया 122 वाँ स्थापना दिवस
- by Ashish Pratyek Media
- 21-Dec-2022
- Views
मोतीहारी:--सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ११२ वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया lइस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय मोतिहारी में *जड़ से जुड़े* कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सेंट्रल बैंक के सेवानिवृत स्टाफ सदस्य को सम्मानित किया गयाl कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रमुख अनिल अग्निहोत्री द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम मे बैंक के विभिन्न सेवानिवृत स्टाफ सदस्य द्वारा वर्तमान मे कार्यरत अधिकारियो के साथ अपना अनुभव साझा किया l सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रमुख अनिल अग्निहोत्री ने सभी स्टाफ सदस्य को ११२ वा स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दी lउन्होने बैंक के इतिहास का भी जिक्र करते हुए बताया कि बेहतर ग्राहक सेवा एव उत्कृष्ट उत्पादों के माध्यम से बैंक हमेशा से ही ग्राहकों का प्रिय बैंक रहा है। उन्होंने सभी स्टाफ से और बेहतर कार्य निष्पादन हेतु आह्वान किया। क्षेत्रीय कार्यालय मोतिहारी के मुख्य प्रबंधक सहित समस्त मौजूद रहे। उक्त आशय की जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्निहोत्री ने दी।

Post a comment