सेंट्रल बैंक औफ इंडिया ने क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का किया आयोजन



मोतिहारी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय मोतिहारी में केंद्रीय कार्यालय , मुंबई से आये महाप्रबंधक वी लक्ष्मण राव द्वारा गुरुवार को दीप प्रज्वलित कर क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की गई l इस कार्यक्रम में 751 लाभार्थियों को रिटेल, जीएसटी ,एमएसएमइ ,स्वम सहायता समुह आदि के लिये 67.18 करोड़ की ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान की गई l कार्यक्रम में मोतिहारी क्षेत्र के दोनों ज़िलो पूर्वी एवम्‌ पश्चमी चम्पारण के शाखा प्रमुख एवम्‌ सम्मानित ग्राहक उपस्थित  थे l महाप्रबंधक वी लक्ष्मण राव ने कहा कि वर्तमान में बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए कई लाभार्थी योजनाये चलायी जा रही है l इस दिशा में जीएसटी , एमएसएमइ , स्वम सहायता समुह ऋण उपलब्ध करवा कर चम्पारण के उधमियो और महिलाओ को आर्थिक रुप से सशक्त करने , युवाओं में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में अहम भुमिका निभा रही है l आर्थिक रुप से मज़बूत होने से लोगो में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे स्वावलम्बी बनेंगे l इस मौके पर क्षेत्रीय प्रमुख अनिल अग्निहोत्री ने कहा कि ग्राहक को बेहतर सेवाओ के साथ साथ सभी जरुरत के लिए ऋण प्रदान करना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की प्राथमिकता है l चम्पारण और देश के आर्थिक विकास में बैंक अपनी भुमिका निभाने में सदैव आगे रहेगा l इस मौके पर ज़िला अग्रणी प्रबंधक संजय कुमार , क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक पंकज नारायण, सतीश कुमार,अनिल कुमार एवम समस्त बैंक कर्मी उपस्थित थे l उक्त आशय की जानकारी क्षेत्रीय प्रमुख अनिल अग्निहोत्री ने दी।

  

Related Articles

Post a comment