चेंबर ऑफ कॉमर्स का 25 वां वार्षिक पदस्थापन सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


मोतिहारी:--चेंबर ऑफ कॉमर्स का 25 वा वार्षिक पदस्थापन सह सम्मान समारोह नगर के निजी होटल के सभागार में संपन्न हुआ।समारोह के उद्घाटनकर्ता शमीम अहमद विधि मंत्री बिहार सरकार ,मुख्य अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त समीर सौरव,विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रीति कुमारी महापौर मोतिहारी नगर निगम एवं विशिष्ट अतिथि डॉ लाल बाबू प्रसाद उप-महापौर मोतिहारी नगर निगम रहे। समारोह का उद्घाटन सभी अतिथियों ने द्वीप जलाकर किया।तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों को बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | सभा में आए सभी अतिथियों का स्वागत,अध्यक्ष संजय जयसवाल करते हुए अपना अध्यक्षीय संबोधन प्रस्तुत किया एवं सफल कार्यकाल में सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया! समारोह में तीन वार्षिक पुरस्कारों में उत्कृष्ट नागरिक का सम्मान राकेश पांडे सीएमडी ब्रावो फार्मा ,उत्कृष्ट पुलिस पदाधिकारी का सम्मान रंजन कुमार पुलिस उपाधीक्षक अरेराज,एवं उत्कृष्ट सरकारी पदाधिकारी का सम्मान मोहन कुमार राज्य विक्रीकर उपायुक्त को दिया गया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब व्यापार का नजरिया बदलना चाहिए एवं पारंपरिक तरीका छोड़कर कुछ नया करना चाहिए! चेंबर परिवार से जुड़े नए सदस्यों को मंचासीन विशिष्ट अतिथियों के हाथों सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किया गया।नव पदस्थापित अध्यक्ष विशाल कुमार ने अपने सत्र के कार्यों की प्राथमिकता बताते हुए रजत जयंती वर्ष में नेतृत्व  हेतु धन्यवाद दिया! सत्र 2023 के लिए पूर्व महासचिव हेमंत कुमार को फिर से कार्यभार दिया गया! सत्र 2023 की नई चेंबर समिति में उपाध्यक्ष के रूप में अंगद सिंह और चंदेश्वर मिश्रा सह सचिव सुनील श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष के रुप में अभिमन्यु कुमार, कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में डॉक्टर विवेक गौरव महेश सिन्हा,प्रशांत जयसवाल, अरुण कुमार, श्याम कुमार, राजीव कुमार राजू, अरविंद सराफ एवं आलोक कुमार का परिचय कराया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने व्यवसाय में सफलता के गुर बताए एवं नगर के बाहर सफल व्यवसाय के तरीके को अपनाने पर बल दिया तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रीति कुमारी ,महापौर मोतिहारी नगर निगम ने मोतिहारी की बेटी होने के कारण अपनी जिम्मेदारी का एहसास होने की बात कहते हुए शहर को कचरा मुक्त करने मोतीझील को विकसित करने एवं जलजमाव के मुद्दे पर की बात कही। समारोह के उद्घाटनकर्ता शमीम अहमद मंत्री  ने अपने संबोधन में चेंबर की नई टीम को बधाई एवं शुभकामना देते हुए चिकित्सा सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार पर विशेष जोर दिया, राज्य का व्यवसाय बढ़ाने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स को हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस समारोह में वर्ष भर सक्रियता दिखाने के लिए उत्कृष्ट कार्यकारिणी सदस्य के रुप में सुनील कुमार श्रीवास्तव और उत्कृष्ट कार्यक्रम संयोजक के रूप में पूर्व अध्यक्ष डॉ विवेक गौरव को सम्मानित किया गया। इस वार्षिक पदस्थापन सम्मान समारोह का संचालन पूर्व अध्यक्ष डॉ विवेक गौरव ने किया एवं अंत में पूर्व अध्यक्ष मनीष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया! राष्ट्रगान के साथ सभा स्थगन की घोषणा अध्यक्ष विशाल कुमार ने किया। इस समारोह में बड़ी संख्या में नगर के सामाजिक एवं व्यवसाई संगठन के लोग उपस्थित रहे! इनमें रेड क्रॉस सोसाइटी ,ईस्ट चंपारण लायंस क्लब, मोतिहारी लायंस क्लब, लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी कपल, रोटरी क्लब, रोटरी लेकटाउन क्लब ,मारवाड़ी युवा मंच ,रक्तदान समूह ,निस्वार्थ फाउंडेशन, बलूआ व्यवसाई संघ, जानपुर व्यवसाई संघ, हिंदी बाजार व्यवसाई संघ, घोड़ासहन चेंबर ऑफ कॉमर्स ,चकिया चेंबर ऑफ कॉमर्स ,अरेराज चेंबर ऑफ कॉमर्स, सुगौली चेंबर ऑफ कॉमर्स, रामगढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स ,केसरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स, प्लाईवुड एसोसिएशनज़ सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी ,भारत विकास परिषद ,नीमा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment