सेना भारती परिकारिया में बदलाब, पहले होगी ऑनलाइन लिखित परीक्षा

Reporter/Rupesh Kumar

शुक्रवार को आर्मी भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के सेना भारती निर्देशक, कर्नल बॉबी जसरोटिया सेनल मेडल ने मीडिया को संबोधित किया और सेना भारती चुनौती के विषय में जानकारी दी. बताया गया की अभी रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गया है और पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगा और दूसरे चरण में फिजिकल और मेडिकल होगा। रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है 250 रुपये भारतीय सेना देगी और 250 रुपये उम्मीदवारों को देने होंगे। उम्मीदवार भुगतान पोर्टल पे अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शुल्क जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें CEE के वीडियो यूट्यूब और हमारी साइट पर अपलोड हैं। सीईई के पैटर्न और सिलेबस में कोई बदलाव नहीं है। सबी कैटेगरीज के लिए प्रैक्टिस टेस्ट का लिंक साइट पे दिया गया है और कैंडिडेट्स घर पे ही cee कि अभ्यास कर सकते हैं.

सेना भारती निर्देशक कर्नल बॉबी जसरोटिया सेनल मेडल ने उम्मीदवारों और उनके माता पिता से अनुरोध किया कि वे दलालों के चुंगुल में ना आए। 

बताया गया की 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा हैं

  

Related Articles

Post a comment