भटवन में परिवार नियोजन हेतु चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया l



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


 समस्तीपुर (हसनपुर):- प्रखंड के भटवन पंचायत के मुशहर टोल में मुखिया राज किशोर कुमार की अध्यक्षता में  परिवार नियोजन हेतु चौपाल  कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर पिरामल के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार के द्वारा बताया गया कि" मां और बच्चें के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित समय में गर्भधारण और बच्चों में अंतराल रखें। उपस्थित सभी लोगों को शादी की सही उम्र क्या है ,पहले बच्चे के लिए माँ की सही उम्र कितनी होनी चाहिये, दो बच्चो में तीन साल का अंतर रखना चाहिये एवं संस्थागत प्रसव कराने हेतु प्रेरित किया गया। सभी लोगो को बताया गया कि मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु में कमी लाने के लिए ये बहुत बेहतर तरीका है । वही कार्यक्रम  ये भी बताया गया कि परिवार नियोजन का उद्देश्य सिर्फ महिला बंध्याकरण एवं पुरुष बंध्याकरण नहीं होता है ।परिवार नियोजन से हम सभी को एक बेहतर एवं स्वस्थ्य समाज ,शिक्षित समाज ,सुपोषित समाज भी मिलता है ।देश के सीमित संसाधनों में अगर सीमित जनसंख्या रहेगा, तभी सब को बेहतर सुविधा मिल पाएगा।इसीलिए हम सब को परिवार नियोजन के महत्व को अच्छे तरीके से समझना होगा और निर्णय लेने की आवश्यकता है।

इसके लिए  विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान नारे के साथ*  दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है।आम जन में जागरूकता लाने के लिए पंचायत में प्रचार - प्रसार किया जा रहा है l

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना,परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं जैसे -  अस्थाई और स्थाई साधनों को आमजन तक योग्य दम्पतियों को इच्छित सेवाएं प्रदान करना है।समाज में चल रहे पुरुष नसबंदी के प्रति भ्रांति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की परिवार नियोजन सेवा के अंतर्गत महिला बंध्याकरण का ही अधिक प्रचलन है जबकि पुरुष नसबंदी का प्रचलन होना चाहिए ।पुरुष नसबंदी काफी सरल तरीके से होता है। इस हेतु उपस्थित सभी प्रतिभागियों को परिवार नियोजन सेवा के प्रति समुदाय को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया परिवार नियोजन अस्थाई सेवा अंतर्गत  गर्भनिरोधक गोली माला एन  एवं छाया  गर्भनिरोधक सुई , कंडोम पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं योग दंपति में अंतराल हेतु इसे अपनाने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया।मौके पर  चौपाल कार्यक्रम  में पीरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा, मुखिया जी राज किशोर कुमार,महिला पर्यवेक्षिका सोनम कुमारी, एच एम मंजु कुमारी,एएनएम मोनिका कुमारी, योग्य दंपत्ति, आशा , आंगनबाड़ी सेविका,आशा फैसिलिटेटर सविता कुमारी ,जीविका से स्वयं सहायता समूह, सीएनआरपी रंजना देवी, रसोईया ,समाजसेवी  आदि मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment