

जनसंख्या वृद्धि दर को कम करने हेतु चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया l
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Jul-2024
- Views
समस्तीपुर (हसनपुर) : प्रखंड क्षेत्र के परोड़िया पंचायत में ममता कुमारी की अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया l चौपाल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि दर को कम करने को ले लोगों को जागरूक करना था। इस अवसर पर पिरामल के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार के द्वारा बताया गया कि विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के अवसर पर " मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित समय में गर्भधारण और बच्चों में अंतराल रखें। इसके लिए विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान नारे के साथ दिनांक 27 जून से 10 जुलाई 2024 तक सामुदायिक उत्प्रेरण पखवाड़ा एवं दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया की
आम जन में जागरूकता लाने के लिए दिनांक 27 जून 2024 से 10 जुलाई 2024 तक रूट चार्ट के अनुसार आप के पंचायत में प्रचार - प्रसार किया जा रहा है l इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं जैसे - अस्थाई और स्थाई साधनों को आमजन तक पहुंचाने व योग्य दम्पतियों को इच्छित सेवाएं प्रदान करना है। वही समाज में चल रहे पुरुष नसबंदी के प्रति भ्रांति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की परिवार नियोजन सेवा के अंतर्गत महिला बंध्याकरण का ही अधिक प्रचलन है, जबकि पुरुष नसबंदी का प्रचलन होना चाहिए। पुरुष नसबंदी काफी सरल तरीके से होता है ।इस हेतु उपस्थित सभी प्रतिभागियों को परिवार नियोजन सेवा के प्रति समुदाय को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा परिवार नियोजन अस्थाई सेवा अंतर्गत गर्भनिरोधक गोली माला एन एवं छाया गर्भनिरोधक सुई , कंडोम के उपयोग पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया एवं योग्य दंपति में अंतराल हेतु इसे अपनाने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया। इस चौपाल कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार , योग्य दंपति,आशा, आंगनबाड़ी सेविका,आशा फैसिलिटेटर मीणा देवी,बुककीपर रौशन कुमारी,जीविका से एसएचजी, सीएनआरपी आशा देवी, एमआरपी अजय कुमार, समाजसेवी राम सागर यादव, राजा कुमार, राम पुनित राम आदि मौजूद रहे।

Post a comment