

डीपीएस हसनपुर में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jul-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर) - मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा द्वारा शनिवार को अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल में 'स्कूल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डीपीएस के 130 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। विजेता एवम उपविजेता प्रतिभागियों को मंच की ओर से मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजय गुप्ता ने पूरे विद्यालय परिवार की ओर से मारवाड़ी युवा मंच का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की शतरंज खेलने के बच्चों का मानसिक विकास तेजी से होता है। मौके पर शाखा अध्यक्ष विकास बरबरिया, सचिव पुनीत बरबरिया, शाखा संयोजक शुभम चाँद, कार्यक्रम संयोजक सोनू ड्रॉलिया, सुमित छापरिया, आलोक मुरथालिया, विद्यालय के प्रबंधक संजय गुप्ता, शिक्षक भास्कर सर, ओम सर, अभिषेक सर, विशाल सर, सहित सभी शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित रहे।

Post a comment