सुगांव में बिहार के पहला जीविका भवन बन कर तैयार कल बुधवार को उद्घाटन आभासी विधि से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे




मोतिहारी:---सुगौली प्रखण्ड के उत्तरी सुगांव पंचायत के सुगांव कुटी पर बिहार के पूर्वी चम्पारण के सुगांव में पहला जीविका भवन बन कर तैयार हुआ है ।इस भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आभासी विधि से 15 फ़रवरी को करेंगे।इसको लेकर इस जीविका भवन का निरीक्षण करने बिहार के जीविका राज्य परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार मंगलवार को पहुँचे।निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पुष्पेंद्र ने बताया कि पूरे बिहार में सुगौली प्रखंड के उतरी सुगांव पंचायत हीं एक मात्र पंचायत है जहां यह जीविका भवन कार्यालय भवन बन कर तैयार हुआ है।उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सभी प्रखंड में ऐसा भवन बनाया जाना है।यह काम पायलट परियोजना के तहत किया जा रहा है।इसका उद्देश्य सभी जगह जीविका समूह का गठन कर उसे प्रोत्साहित करना है।जहां जीविका समूह नहीं बन पाया है,वहां जीविका समूह बनाकर अपने परिवार और गांव के विकास में सहयोग करने के लिए जीविका दीदियों के लिए बैठने व कार्य क्रियान्वयन में जीविका भवन कारगर साबित होगा।वही स्थानीय मुखिया रंजीत झा को उन्होंने बधाई व शुभकामनाएं दी। पंचायत के मुखिया रंजीत झा ने बताया कि उत्तरी सुगांव पंचायत में जीविका कार्यकर्ताओं की बैठक और अन्य क्रियाविधि के लिए जीविका कार्यालय भवन का निर्माण कराया गया है।राज्य के प्रत्येक जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में जीविका कार्यालय भवन का निर्माण कराया जाना है।लेकिन यह  पुरे सुगौली के लिए गर्व की बात है।पुरे बिहार में यह पहली शुरुआत है।जिसका उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री आभासी विधि से करेंगे।जिस भवन का कार्य युद्ध स्तर पर चला कर पूरा किया गया है।बीते 30 नवंबर को जीविका ग्राम संगठन भवन का उद्घाटन किया गया था।भवन की तैयारी पूरी कर ली गई हैं।इस भवन का निर्माण मनरेगा के तहत 14,18,349 रुपए से कराया गया है। इस कार्य योजना में 611 मानव दिवस का सृजन है।इस भवन के निर्माण से लगभग 300 से उपर जीविका दीदी लाभान्वित होंगी। जिन्हें अपना कार्य करने एवं बैठक के संचालन हेतु एक कार्यालय भवन उपलब्ध होगा।महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अंतर्गत यह जीविका भवन है ।इस भवन कैंपस में तीन पुरातात्विक पेड़,पौराणिक कुंआ एवं ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई अवस्थित है।यह सुगौली के लिए ही नही पूरे चम्पारण के लिए गौरव  की बात है कि पूरे बिहार में यह पहला शुरुआत चम्पारण के सुगौली प्रखण्ड अंतर्गत उत्तरी सुगाव पंचायत से हुआ है।

  

Related Articles

Post a comment