

निजी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस ।
- by Pawan yadav
- 14-Nov-2022
- Views
प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय के प्रतिष्ठित उड़ान स्कूल में धूमधाम के साथ बाल दिवस मनाया गया। विद्यालय के बच्चों के स्थान पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रातः- कालीन प्रार्थना सभा संपन्न हुई । उसके बाद उड़ान के सभी बच्चे और शिक्षक पूल लंच के दौरान स्कूल के मैदान में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को आपस में बांट कर लंच किया और प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया । लंच के बाद विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के निदेशक सुमन सौरभ तथा प्राचार्य दीपक कुमार शर्मा दीप प्रज्वलन कर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया । बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के निदेशक तथा प्राचार्य ने बच्चों को शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर आरके राय ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व से बच्चों को प्रेरणा लेने की बात कही।
बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम तथा कविता पाठ किया गया।
उड़ान विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने नृत्य संगीत तथा हास्य व्यंग से सभी सभी बच्चों का खूब मनोरंजन किया।
अमित कुमार द्वारा प्रेरणादायक कविता,तारकेश्वर झा द्वारा ' कुमार विश्वास' की कविताओं का मंच से पाठ किया गया। सांस्कृतिक संगीत एवं नृत्य सरस्वती और विजेता मैडम द्वारा प्रस्तुत की गई। सुभोजीत,सिमोनतो राय , प्रमोद मुराव, सूर्या कुमार , मुकेश कुमार, उदय कुमार , विभु ओझा, अमित कुमार पांडे हीरा राय, श्रीमती गार्गी, श्रीमती प्रेरणा, धर्मेंद्र आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम से बच्चों का मनोविनोद किया ।
कार्यक्रम की समाप्ति के पूर्व उड़ान स्कूल के बच्चों को पढ़ाई तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निदेशक सुमन सौरभ, प्राचार्य श्री दीपक कुमार शर्मा, आरके राय, हीरा राय, प्रमोद गुप्ता, अभिनव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Post a comment