

मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की जिला इकाई में प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का किया गया आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Nov-2022
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुज़फ़्फ़रपुर : मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की जिला इकाई मुजफ्फरपुर में आज प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया। मद्य निषेध निति 2015 के सफल एवं सम्पूर्ण कार्यान्वयन अधिहरण वादों के निष्पादन एवं संबंधित कार्यो के सम्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एवं उत्कृष्ट और विशिष्ट सेवा करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गौरवतलब है कि 26 नवम्बर को नशा मुक्ति दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया था। जिसका एल एस काॅलेज में कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी हुआ था। कार्यक्रम का संचालन आज भी जिला लेखा पदाधिकारी मो0 वैसुर रहमाण अंसारी ने किया.
सम्मानित होने वाले में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता संजीव कुमार, अजय कुमार, एसडीओ पूर्वी एवं पश्चिमी, मद्य निषेध के पुलिस कर्मी और जीविका डीपीएम थे.

Post a comment