कन्या विद्यालय मालदह मे मनाया गया स्वच्छता कार्यक्रम



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


हसनपुर -  मेरा युवा भारत समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत स्पोर्ट्स क्लब मालदह, मौजी के द्वारा कन्या विद्यालय मालदह मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती अवसर पर स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे युवाओं के बिच किट वितरित किया गया एवं बच्चों की टोली को स्वच्छता का शपथ भी दिलाया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व  स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष रुपेश राज ने किया । विद्यालय के चर्चित शिक्षक बैजनाथ रजक ने बच्चों एवं बच्चियों शपथ दिलाते हुए कहा की स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य इंसान ही समाज और राष्ट्र की सेवा कर सकता है। गांधी जी का सपना आजादी के बाद भारत को स्वच्छता से आजादी का था जिसें हमलोग मिलकर साकार कर सकते हैं। उन्होंने ने कहा सप्ताह मे 2 घंटा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना और सामुदायिक स्थान पर साफ सफाई करना   जिससे संपूर्ण स्वच्छ गांव का महत्व का प्रचार करना है  कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए अपना स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें।

स्पोर्ट्स क्लब के युवाओ ने कन्या विद्यालय मालदह के मुख्य द्वार के सामने सड़को का साफ सफाई किया लोगों को स्वछता के प्रति सन्देश दिया। मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, सहायक शिक्षक रविशंकर प्रसाद, शिक्षिका उषा कुमारी, क्लब उपाध्यक्ष अजय माही, कोषाध्यक्ष हिरा कुमार, सचिव राजाबाबू, अंकुश कु, संदीप कु, रमेश कु, एवं रौशन सहित सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment