बेगूसराय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्टेट बैंक के सामने किया धरना व प्रदर्शन


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

बेगूसराय में सर्वोच्च न्यायालय क़े कठोर निर्देशों के बाबजूद केंद्र की मोदी सरकार के दवाव में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चुनावी चंदे के बड़े घालमेल का आंकड़ा कोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाना न सिर्फ एक आर्थिक डकैती है बल्कि शुद्ध रूप से न्यायालय की अवमानना का मामला है। उक्त बातें बेगुसराय सदर प्रखण्ड के बंदवार स्टेट बैंक के सामने इस आर्थिक महाघोटाले के खिलाफ  सैकड़ो कोंग्रेसियों ने प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में सरकार और  स्टेट बैंक की मिलीभगत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर विजय सिंह ने कहा कि पिछले 10 बर्षों  से फर्जी राष्ट्रवाद का चोला पहनकर सरकार ने अबतक जितने बड़े घपले किये हैं, भले ही संस्थाओं और मीडिया को दवाब डालकर छुपाने का प्रयास किया गया हो न्यायालय ने आखिरी उसकी गर्दन पकड़ ही ली और सारा कच्चा चिठा खोल दिया है। अब सरकारऔर स्टेट बैंक की नकेल कस कर न्यायालय को भी धोखा देने की जुगत में है। लेकिन मामला आमलोगों की नजर में आ चूका है और इस महाघोटाले क़े खिलाफ कांग्रेस पुरे देश में आंदोलन के मूड में आ चुकी है। इसी कड़ी आज का यह महाप्रदर्शन है। मामले की तह में जाकर इसके पूर्ण उदभेदन हो और दोषियों की गिरफ़्तारी तक हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह के अलावा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत राय,मोती सिंह,मो0 कुद्दुस,सुधीर सिंह,चिरंजन सिंह,संजय सिंह, रामसुमिरन चौरसिया, अर्जुन चौरसिया, सिंकदर पंडित,गुलशन कुमार,मन्नु भारती, राजेंद्र पासवान,ललित रजक,सुरेन्द्र महतो, पुर्व महासचिव सावर कुमार,बिहार प्रदेश कांग्रेस सदस्य जयप्रकाश गुप्ता, कुमार रत्नेश टुल्लू,सेवादल सुधीर राय आदि मौजूद थे

  

Related Articles

Post a comment