हसनपुर रोड बिथान नई रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा, सीआरएस ने किया स्पीड ट्रायल

अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज 

समस्तीपुर : संरक्षा आयुक्त रेलवे पूर्वी सर्किल सुवोमोय मित्रा ने मंगलवार को 79 किलोमीटर लंबे हसनपुर रोड से सकरी नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 11 किलोमीटर हसनपुर रोड बिथान रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल किया गया। जानकारी के अनुसार सकरी-हसनपुर नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत अब तक पहले चरण में 36 किमी लंबे सकरी से बिरौल तक तथा दूसरे चरण में 08 लंबे बिरौल से हरनगर तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए उन पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है। अब 11 किमी लंबे हसनपुर रोड से बिथान तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए सीआरएस के द्वारा निरीक्षण किया गया। शेष बचे भाग का निर्माण कार्य (बिथान से कुशेश्वरस्थान तथा कुशेश्वरस्थान से हरनगर तक) का कार्य तीव्र गति से जारी है। इस रेल लाइन के बनने से हसनपुर और कुशेश्वरस्थान एक दूसरे से जुड़ जायेंगे। संरक्षा आयुक्त के साथ समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल, सीएओ पी के के गोयल, स्टेशन मास्टर मनोज चौधरी, मंडल सुरक्षा आयुक्त एस ए जानी, हसनपुर आर पी एफ प्रभारी गोविंद सिंह, चंदन कुमार व  अन्य रेल अधिकारी मौजूद रहे।

दस रेलवे स्टेशन का होना है निर्माण, लोगों को होगी काफी सहूलियत :-हसनपुर, बिथान, कौराही, विरौल, हरनगर, कुशेश्वरस्थान, नेडली, बेनीपुर, जगदीशपुर व सकरी को स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। इसके तहत सकरी ,कुशेश्वरस्थान व हसनपुर को जंक्शन के अलावा चार क्रॉसिंग स्टेशन, 45 रेलवे गुमटी व 82 छोटे - बड़े पुलों का निर्माण होगा ।

  

Related Articles

Post a comment