बखरी गौशाला में गोभक्तों ने किया तुला दान

प्रशान्त कुमार / नेहा कुमारी

बेगुसराय बिहार



बेगुसराय के बखरी श्री श्री कृष्ण गौशाला गोशाला बखरी में मकर सक्रांति के अवसर पर रविवार को तुला दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सूर्यकांत पासवान, एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता ने इस का शुभारंभ किया।इस दौरान दर्जनों भक्त तुला दान के लिए गौशाला पहुंचे। धार्मिक मान्यता है कि शरीर के बराबर वजन का चारा-खाद्य पदार्थ गो माता को दान करने से सभी कष्टों का निवारण होता है। तुला दान में सैकड़ों की संख्या में गो भक्त महिला, पुरूष व बच्चे शामिल हुए। गो भक्तों ने तराजू पर बैठकर अपने शरीर के बराबर वजन के गुड़, चोकर, पशुदाना, हरा चारा,सब्जी ,शक्कर,तिल दान किया। गौशाला परिसर में लाचार, बीमार गोवंश की सेवा की। गौशाला में मकर सक्रांति के अवसर पर एक दिवसीय तुलादान कार्यक्रम का आयोजन गौशाला के कमेटी के सदस्यों की ओर से किया गया है। तुला दान कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक मोहित अग्रवाल, सचिव कैलाश शर्मा,राम दयाल केशरी, अभिमन्यु केशरी, रामचंद्र सहनी,प्रविण साह,मनोज चौधरी,राज कुमार,ललन चौरसिया,निशांत वर्मा, पुरोहित कृष्ण कुमार आदि का योगदान रहा।इस दौरान 40 गौभक्तो ने तुला दान किया।

  

Related Articles

Post a comment